लखनऊ डेस्क/ राजधानी लखनऊ में के मड़ियांव थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर एक पुलिसकर्मी का ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करते का वीडियो वायरल हो हुआ है। यूपी पुलिस की इस थर्ड डिग्री का वीडियो वहां मौजूद किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिपाही की पहचान आनंद प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जिसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है उसके साथ ही मड़ियांव इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सिपाही मंडियाव थाने की पीआरवी नंबर 495 में तैनात था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 22 अगस्त की रात जानकीपुरम इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे का है। जहां ऑटो की टक्कर से किसी को चोट लग गई थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों ने ऑटो चालक की पहले जमकर पिटाई करते हुए सीने पर पैर तक रख दिया। इस दौरान ऑटो चालक पुलिसकर्मियों के आगे गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी उसकी बीच सड़क पर लात-घूंसे से पिटाई करते रहा। वीडियो के वायरल होने के बाद आनन-फानन में एसएसपी ने घटना की जांच सीओ अलीगंज को सौंपी दी है।