TIL Desk लखनऊ:👉डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान……इस महाकुंभ का नारा है दिव्य भव्य और डिजिटल हो इसकी जो परिकल्पना प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की है इसको लेकर जो तैयारी की गई है जो साइबर स्पेस है इसको पूरी तरीके से कैसे सिक्योंर किया जाए इसकी पूरी तैयारी की गई है।
साइबर स्पेस के लिए पेट्रोलिंग की है कुछ तकनीकी संस्थानों के साथ संपर्क किया गया है l कुछ साइबर तकनीकी एक्सपर्ट भी हायर किए गए हैं।
जो हमारे साइबर स्पेस को सुरक्षित करेंगे प्रयागराज क्षेत्र में साइबर डिजिटल थाना भी खोला गया है।
साइबर सिक्योंर और साइबर क्राइम इन दोनों पर लगातार कार्य किया जा रहे हैं ।
पूरी मुहिम को लेकर क्रैकडाउन भी किया गया है l विशेष मुहिम भी चलाई जा रही है।
एजुकेशन के लिए साइबर क्राइम के जिसमें ऐसे सभी जैनविन साइट्स का जिक्र किया गया है।
सारी जानकारी लिंक पर उपलब्ध है जो ऑफिशियल साइट है। लोगों के साथ जो ठगी हो रही है फ्रॉड लिंक बनाकर के।
साइबर एक्सपर्ट जो हायर किए गए उनके हायर करने के बाद सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।
बाईट:: प्रशांत कुमार (यूपी डीजीपी )