लखनऊ डेस्क/ लखनऊ के जाने-माने स्कूल सीएमएस की सेक्टर ओ अलीगंज ब्रांच में एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, छात्र कक्षा 9 में पढ़ता है। स्कूल टीचर नदीम खान का कहना है जब वो क्लास में केमिस्ट्री पढ़ाने गए तो वह बच्चा सेल्फ स्टडी कर रहा था लेकिन अचानक से वह जमीन पर गिर गया।
टीचर का कहना है कि वो दौड़ कर छात्र के पास गए। उसे अपने हाथों में उठाकर टेबल पर रखा। पंप करने की कोशिश की। नर्स को बुलाया। नर्स ने छात्र को हॉस्पिटल ले जाने को कहा लेकिन सीनियर डॉक्टर ने हॉस्पिटल में उस छात्र को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह अभी साफ नही हुई है। विसरा व हार्ट जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में हार्ट में निकले क्लॉट से हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। सही जानकारी के लिए विसरा व हार्ट जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जांच के बाद पूरी तरह हो साफ पाएगा कि मौत हार्ट अटैक से हुई या किसी और वजह से। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।