State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अखिलेश ने शिवपाल से की मुलाकात, चर्चाओं का बाजार गर्म

अखिलेश ने शिवपाल से की मुलाकात, चर्चाओं का बाजार गर्म

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को एक बार फिर अपने चाचा शिवपाल से मुलाकात की। यह मुलाकात शिवपाल को सपा संगठन में जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की है। हालांकि उन दोनों की आपसमें क्या चर्चा हुई, इस बारे में कुछ नहीं बता सकते। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष उनको बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए कह चुके हैं। चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय और प्रांतीय संगठनों का विस्तार बहुत जल्द होगा।

गौरतलब है कि मैनपुरी के उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की जीत के बाद शिवपाल को अखिलेश ने पार्टी में शामिल कराया था। बकायदे सपा का झंडा देकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराया था। साल 2018 में सपा से अलग होकर उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का गठन कर लिया था और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वह फिरोजाबाद सीट से सपा उम्मीदवार अक्षय यादव के खिलाफ मैदान में उतरे थे, हालांकि शिवपाल को जीत नहीं मिल सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *