State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

एएमए हर्बल ने लॉन्च किया फेयरग्लॉस फेस सीरम लॉन्च, बनाएं स्किन को स्वस्थ और चमकदार

एएमए हर्बल ने लॉन्च किया फेयरग्लॉस फेस सीरम लॉन्च, बनाएं स्किन को स्वस्थ और चमकदार

TIL Desk Lucknow/ स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी उपलब्धि हासिल करते हुए एएमए हर्बल लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने वेजिटल बायोएक्टिव्स (डर्मा केयर डिविजन) के तहत फेयरग्लॉस फेस सीरम लॉन्च किया है। एएमए हर्बल जीएमपी और आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित कंपनी है।

एएमए हर्बल का यह फेयरग्लॉस फेस सीरम चमकदार और अधिक युवा रंगत के लिए त्वचा की देखभाल में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला प्रोडक्ट है। एएमए हर्बल का लक्ष्य फेयरग्लॉस फेस सीरम से स्किनकेयर को सरल बनाना है। फेयरग्लॉस में 10% त्वचा को चमकदार बनाने वाले ऐसे तत्व शामिल हैं, जो चेहरे के काले धब्बों को कम करते हैं।

एएमए हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर और सीईओ यावर अली शाह ने इस अनूठे प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “फेयरग्लॉस फेस सीरम क्वालिटी स्किन केयर में एक नया मानक स्थापित करेगा जो उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सीरम महिलाओं और पुरुषों दोनों के डेली इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है। खास बात यह है कि यह प्रोडक्ट सिलिकॉन और पैराबेंस से मुक्त है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *