Madhya Pradesh, State

ग्रामीण अचलों में में निकाली गई अंबेडकर की शोभा यात्रा

सतना
कोटर रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के कोटर क्षेत्र के गांव गांव याद किये गये भारत रत्न से सम्मानित भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी
रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजरवार, अबेर, नगर पंचायत कोटर, मैनपुरा, लखनवाह, सेमरी, घोरकाट, घोरकटी, बूड़ा, उमरी तिहाई, चूंद कला, बिहरा, लौलाछ, मगरवार, थथौरा, गोलहटा, देवरा, चितगढ, में मंचीय कार्यक्रम के बाद शोभायात्रा निकालकर बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई बाबासाहेब अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रूप से मोतीलाल साकेत रजरवार, हरिप्रकाश सतनामी, गोकुल सिंह, अरुण सिंह, विपिन, शोभनाथ साकेत अबेर, बंशपती सिंह बबलू कोटर पार्षद, छेदीलाल, राजेश, प्रेमलाल, पंकज, नीरज,रामकेश वर्मा, नंदीलाल रावत कोटर, सुनील चौधरी, सुरेश, रजनीश अच्छेलाल साकेत उमरी तिहाई, ग्राम पंचायत इटौर सरपंच प्रतिनिधि अवधेश सिंह, पिंटू सिंह इटौर, सचिन, रामकलेशराकेश, महेन्द्र, संदीप साकेत, रामनरेश कोल मैनपुरा, श्रीमती ज्योति भारती, निकिता राव, मोहनलाल, रावेन्द्र, कमलेश, गुलज़ारी लाल, कृष्ण कांत, मोहित, रामराम, लालू कोल रजरवार, रिंकू, संकेत कुमार, सम्पत, शिवम्, सौरभ, हेमंत साकेत घोरकाट, समयलाल, राकेश, दशाई लखनवाह, रामनारायण,बोलबचन, धीरु, रोहित साकेत, अजय रावत घोरकटी, सोनू, नीरज सतनामी बिहरा, संतोष राकेश, राजेश साकेत देवरा, गौरव, विनोद, प्रमोद, रावेन्द्र, शारदा साकेत बूड़ा, रोहणी, गेंदलाल, बीरेंद्र, रामकरण, डॉ सुखलाल चौधरी सेमरी, जयप्रकाश मुकेश राजेश साकेत गोलहटा, सुरेन्द्र महदेवा, बबलू बौद्ध, सत्यनारायण, बेदमनी रखौधा एवं कई हजारों की संख्या में जनता जनार्दन ने सम्मिलित होकर अम्बेडकर जयंती के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक समरसता आपसी भाईचारे में सामंजस्य बनाने के लिए भरी हूंकार, सभी सहयोगियों को को बहुत बहुत धन्यवाद आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *