पटना
बिहार के सुपौल जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने स्कूल जा रही दो बहनों को कुचल लिया। इस हादसे में बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एसएच-91 को जाम कर दिया।
वाहन चालक मौके पर फरार
जानकारी के अनुसार, घटना छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत के पास स्टेट हाइवे-91 पर घटी। मृतका की पहचान डहरिया वार्ड नंबर 6 निवासी नीरज कुमार की बेटी रवीना कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह रवीना कुमारी अपनी छोटी बहन रिया कुमारी के साथ स्कूल जा रही थी। इस दौरान जदिया से छातापुर की ओर जा रहे पिकअप वैन ने रवीना और रिया को कुचल दिया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों बहनों को छातापुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बड़ी बहन रवीना को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने एसएच-91 को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही छातापुर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।