TIL Desk लखनऊ:👉 भारत सरकार ने स्वच्छता पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की l स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए यूपी के वाराणसी और प्रयागराज को राष्ट्रीय पुरस्कार l
देश भर के 13 शहरों में यूपी के दो शहर शामिल l यूपी के 3 अन्य शहरों को भी क्षेत्रीय पुरस्कार l नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, लखनऊ, कानपुर, झांसी, गोरखपुर को राज्य पुरस्कार l
यूपी में कचरा मुक्त शहरों की रैंकिंग में सुधार l यूपी ने अपने सभी शहरों को ओडीएफ बनाने में हासिल की है सफलता l यूपी के दो शहरों को बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार l राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा को दिया पुरस्कार l