State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रेस आमंत्रण “क्रिएटिव आर्ट वर्कशॉप”

अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रेस आमंत्रण "क्रिएटिव आर्ट वर्कशॉप"

TIL Desk लखनऊ:👉अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा 6 जून 2024 को “क्रिएटिव आर्ट वर्कशॉप” का आयोजा किया गया ये वर्कशॉप 11 जून तक चलेगी जिसमे हर दिन अलग-अलग वर्कशॉप जैसे पिचवई पेंटिंग, फैशन स्टीलिंग, मॉडलिंग, फोटोग्राफी, कंटेंट कृशन और मेकअप पर होगी। वर्कशॉप का संचालन अपने क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा संचालित की जाएगी। वर्कशॉप सभी आयु वर्ग के लिए खुली है और निःशुल्क है, प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

पिचवाई वर्कशॉप 6-7 जून को आयोजित की गयी इस वर्कशॉप में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप को प्रसिद्ध आर्टिस्ट रितु मेहरोत्रा, प्रसिद्ध पिचवाई और तंजोरी आर्टिस्ट हैं। वे अपना ब्रांड रितुकृति चलाती हैं। उन्होंने दुनिया भर में हाथ से पेंट किए गए वस्त्रों का प्रदर्शन किया हैं। आशुतोष वर्धन बीएचयू के प्रसिद्ध आर्टिस्ट, चित्रकला में विशेषज्ञ और दुनिया भर में कई आर्ट शो में अपने काम का प्रदर्शन कर चुके हैं।

इन दोनों आर्टिस्ट ने बखूबी वर्कशॉप में शामिल हुए स्टूडेंट्स व महिलाओ को पिचवाई पेंटिंग सिखाई। अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की प्रबंधक अस्मा हुसैन ने बताय इस पांच दिन की वर्कशॉप में कई प्रशिद्ध सेलिब्रिटी आर्टिस्ट जैसे मारूफ कलमें, तहा अहमद, और सेहना चरन वर्कशॉप में सीखने आएंगे और ये भी बताय कि इंस्टीट्यूट में नए कोर्स जैसे मेकअप और फैशन स्टाइलिंग भी बहुत जल्द शुरू किए जाएँगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *