State, Uttar Pradesh

अवधेश प्रसाद ने महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने के आंकड़े को फर्जी करार दिया

अयोध्या
समाजवादी पार्टी (सपा) के एक और सांसद ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने के आंकड़े को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े असत्य हैं और महाकुंभ में सिर्फ अव्यवस्था ही देखने को मिल रही है।

'यह आंकड़ा बिल्कुल झूठा है..'
अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि महाकुंभ में 50 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन यह आंकड़ा बिल्कुल झूठा है। उनके मुताबिक, इस समय तक महाकुंभ में जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं, वह केवल अव्यवस्था और संघर्ष की स्थिति दर्शा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह महाकुंभ में हुए हादसों और भगदड़ के बारे में कोई आंकड़ा क्यों नहीं दे रही, जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी। सरकार महाकुंभ को लेकर गलत आंकड़े दे रही है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

बीजेपी का जवाब
सपा सांसद के आरोपों का जवाब बीजेपी सांसद भोला सिंह ने तीखा पलटवार करते हुए दिया। भोला सिंह ने कहा कि जैसे ही अवधेश प्रसाद सांसद बने, उन्होंने हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का अपमान करना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यही कारण है कि जनता ने उनके बेटे को मिल्कीपुर में हार दिलाई। भोला सिंह ने आरोप लगाया कि सपा अब बौखला गई है और उपचुनाव में मिली हार के बाद ये आरोप उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा को यह समझना चाहिए कि हिंदू समाज का अपमान कर और मुस्लिमों को खुश करके चुनाव नहीं जीते जा सकते। बीजेपी सांसद ने कहा कि चुनावों में अपनी हार को छिपाने के लिए सपा नेता अब महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन को विवादों में घसीट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *