Punjab & Haryana, State

हरियाणा में बजट हुआ पेश, प्रदेश के गुरुग्राम और पंचकूला में एआई हब बनाने का ऐलान किया

चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया। उन्होंने प्रदेश के गुरुग्राम और पंचकूला में एआई हब बनाने का ऐलान किया। साथ ही इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए सौगातों की बौछार कर दी है। सीएम सैनी से ऐलान किया है कि  किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।
 
यहां पढ़े बजट की मुख्य बातें
हरियाणा में MBBS की सीटें 2085 की गई है
नई बागवानी नीति लेकर आएंगे'.देसी गाय खरीदने के लिए अनुदान 25 से बढ़ाकर 30 हजार
प्रदेश के हर ब्लॉक में दुग्ध संग्रह केंद्र खोले जाएंगे
प्रदेश में मछली उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा
10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए हरियाणा ओलंपियाड आयोजित होगी
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षाओं की पिछले 10 साल के प्रश्न पत्र अपलोड किए जाएंगे
कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की योजना
छात्राओं को मिलेगी 1 लाख की छात्रवृत्ति
हरियाणा में राज्य अनुसंधान पार्क बनाए जाएंगे​​​​​​​
रेवाड़ी में हर्बल पार्क बनाया जाएगा
प्रदेश में 2145 कालोनियों को नियमित किया जाएगा
डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन में लगी महिला किसानों के लिए ब्याज मुक्त एक लाख रुपये तक ऋण दिया जाएगा।

किसानों को लेकर सीएम सैनी ने  किया बड़ा ऐलान
किसानों को नकली बीज और कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में  बिल लेकर आएंगे।  सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत FPO को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नई बागवानी नीति लाएंगे. जो महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त 1 लाख रूपए का ऋण दिया जायेगा।

गाय पालने वालों को बड़ी सौगात
सीएम सैनी ने कहा कि मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बनाएगी. 2024-25 के 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले इस वर्ष 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य रखा जाएगा।  देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले ₹25,000/- के अनुदान को बढाकर ₹30,000/-किये जाने का प्रस्ताव है। 2 एकड़ की बजाय एक एकड़ तक के किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा।

खेती छोड़ने वाले किसानों की अनुदान राशि बढ़ाई
लवणीय/नमकीन भूमि को पुर्नजीवित किये जाने के चालू वर्ष के 62,000 एकड़ के लक्ष्य को  1,00,000 एकड़ करने का प्रस्ताव। सीएम सैनी ने कहा कि- “मेरा पानी मेरी विरासत योजना“ के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को मिल रही अनुदान राशि ₹7000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर₹8,000/-प्रति एकड़ मिलेगी।

छात्राओं के लिए बड़ा एलान
तीन लाख रूपये से कम आय वाले परिवार में विश्वविद्यालयों के प्रागंणों में स्थित महाविद्यालयों में बीएससी कोर्सेस में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ होगी। विश्व कौशल ओलंपिक में हरियणा के पदकविजेताओं को 10 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यदि वे स्वयं अपना व्यवसाय शुरू करना चाहें, तो उन्हें सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की आर्थिक  सहायता भी की जाएगी मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत राज्य के स्नातकऔर स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के 2,000 विद्यार्थियों को 10,000 रुपये का मासिक मानदेय इंटर्नशिप कराई जायेगी । बहुतकनीकी संस्थान में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने के लिए एक पुरस्कार योजना शुरू की जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को 50 लाख, द्वितीय स्थान पाने वाले संस्थान को 25 लाख रूपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले संस्थान को 10 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी

नशे के खिलाफ प्राधिकरण बनाए जाएंगे, गुरुग्राम-पंचकूला बनेंगे AI हब
हरियाणा AI मिशन की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम और पंचकूला में एक एक हब बनाया जाएगा. नशा खत्म करने के लिए एक प्राधिकरण की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए 10 करोड़ के बजट का प्रावधान भी रखा गया है। डोंकी रूट से बाहर भेजने वालों के खिलाफ इसी सदन में बिल लाया जाएगा।

पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक बजट
इस बार दो लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक है। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

किसानों को सौगात
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं।  इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए सौगातों की बौछार कर दी है। सीएम सैनी से ऐलान किया है कि  किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लगेगा।

 स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अहम कदम
सीएम सैनी ने कहा कि – पिछले 10 वर्षों में हरियाणा सरकार ने ई-गवर्नेंस पर काफी बल दिया। इसी दिशा में  Haryana AI Mission  की स्थापना का मेरा प्रस्ताव जिसमें विश्वबैंक ने 474 करोड़ रूपए का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस AI मिशन के जरिए गुड़गांव और पंचकूला में हब स्थापित किया जाएगा। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

डंकी रूट की समस्या का होगा निवारण
नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प (SANKALP – Substance Abuse and Narcotics Knowledge Awareness and Liberation Program Authority) प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव। इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रारम्भिक आवंटन करने का प्रस्ताव. साथ ही सीएम नायब सैना कहा कि डंकी रूट‘ की समस्या के निवारण के लिए इसी सत्र में हम एक बिल लेकर आएंगे। हरियाणा ओवरसीज एंप्लॉयमेंट सैल और हरियाणा कौशल और रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार दिलाने के लिए करेंगे प्रयास. मिशन हरियाणा-2047 के अंतर्गत हरियाणा के सकल घरेलू उत्पाद को 1 ट्रिलियन डालर के स्तर तक पहुंचाने की योजना. इस मिशन के लिए प्रारंभिक निधि के रूप में 5 करोड़ रूपये के आवंटन का प्रस्ताव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *