भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 24 मार्च तक चलेगा. 15 दिनों के इस सत्र में 5 दिन छुट्टी रहेगी. सत्र के दौरान राज्य का बजट 12 मार्च को पेश किया जाएगा, जिसके 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है. विधायकों ने इस सत्र के लिए कुल 2939 सवाल दर्ज किए हैं, जिनमें 1785 सवाल ऑनलाइन और 1154 ऑफलाइन जमा किए गए हैं.
विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्र के दौरान सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. किसानों की समस्याओं, परिवहन घोटाले और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन करने की योजना बना रही है. सत्र के दौरान इन मुद्दों पर तीखी बहस और हंगामे की संभावना जताई जा रही है.
यह सत्र राज्य की आर्थिक दिशा और नीतियों को तय करने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. सभी की निगाहें 12 मार्च को पेश होने वाले बजट पर टिकी हैं, जिसमें सरकार की प्राथमिकताएं और विकास योजनाएं सामने आएंगी.
आज यानी 10 मार्च से शुरू होने वाले एमपी विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों को रखा जाएगा. इसके साथ ही आगामी वर्ष की कार्ययोजना का खाका भी सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. बजट सत्र के दौरान विपक्षी पार्टी सरकार को कई मुद्दों पर घेर सकती है. ऐसे में बजट सत्र के दौरान हंगामा होने के पूरे आसार हैं.
12 मार्च को पेश होगा बजट
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट 12 मार्च को जारी होगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा 12 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. एमपी सरकार बजट-पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड भी जारी करेगी. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आप सरकार की आमदनी, खर्च व विभागों को मिलने वाली धनराशि के आंकड़े मोबाइल पर देख सकेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बजट पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड जारी करने जा रही है. इस ई बजट पुस्तिका को आम लोग आसानी से अपने मोबाइल में डाउलोड कर सकते हैं. बजट पेश होने से एक दिन पहले ही क्यूआर कोड सार्वजनिक स्थलों और सोशल मीडिया पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जैसे ही बजट भाषण समाप्त करेंगे, क्यूआर कोड एक्टिव हो जाएगा और आप इसके माध्यम से बजट की ई-बुक डाउनलोड कर सकेंगे.
जानिए कितना हो सकता है बजट
बता दें कि मोहन सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3.14 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया था. इसके बाद वित्त वर्ष 2024-25 में 16% की वृद्धि दर के साथ 3.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट प्रस्तुत किया गया था. ऐसे में अगर बजट की वृद्धि दर ऐसे ही बनी रही तो 2025-26 के बजट का आंकड़ा लगभग 4.25 लाख करोड़ के आस-पास तक पहुंच सकता है.
कब से कब तक चलेगा बजट सत्र?
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है, जो 24 मार्च तक चलेगा. 15 दिन के बजट सत्र के दौरान 9 बैठकें होंगी. बजट सत्र के दौरान 5 छुट्टी भी रहेगी. शुक्रवार, 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार का अवकाश होगा और 19 मार्च को रंगपंचमी की छुट्टी रहेगी. 11 मार्च को मोहन सरकार द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूकर बजट और आर्थिक सर्वेक्षण-2025 पेश किया जाएगा. वहीं, 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेंगे.