Punjab & Haryana, State

मुख्यमंत्री मान ने पंजाब वासियों को बड़ी सौगात, लोगों की मिलेगी बड़ी राहत

भवानीगढ़  
पंजाब से नशे व भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार पूरी सख्ती के साथ विशेष अभियान चला रही है और इसमें किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। नशीले पदार्थों और भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता है। यह विचार आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भवानीगढ़ में 6.61 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सब-डिवीजनल कांप्लेक्स का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए व्यक्त किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के जिस भी शहर, कस्बे या गांव से हमें नशे की बिक्री की खबर मिलेगी, उस क्षेत्र के एसएसपी, डीएसपी और एसएचओ को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है और नशे के पूर्ण उन्मूलन के लिए सरकार सामाजिक अभियान चला रही है तथा ग्राम पंचायतों व युवा समाज सेवी संगठनों का विशेष सहयोग ले रही है। पुलिस को भी ग्राम पंचायतों का सहयोग लेने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।

अमेरिका से निर्वासित पंजाबियों के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार निर्वासित युवाओं से सारा रिकार्ड ले रही है और इस संबंध में सरकार द्वारा ठग एजेंटों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर रही है और साथ ही निर्वासित युवाओं को डिप्रेशन में न जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें यहां फिर से अपने पैर जमाने में मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को उन युवाओं के साथ जोड़ा जाएगा जो पहले विदेश से आकर पंजाब में सफल हुए हैं ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा एसवाईएल पर सवाल उठाने तथा पंजाब से पानी मांगने के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा भी कई बार सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब पंजाब के पास अतिरिक्त पानी ही नहीं है तो फिर हरियाणा को पानी कहां से दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम पंजाब में भूमिगत और सतही जल दोनों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। संगरूर के मस्तुआना साहिब में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में अदालत में मामला लंबित होने के कारण इस कॉलेज का निर्माण नहीं हो पा रहा है, अन्यथा अब तक इस कॉलेज में सेमेस्टर शुरू हो गया होता। उन्होंने कहा कि हम इस कॉलेज के मुद्दे को सुलझाने के लिए मस्तुआना साहिब जी ट्रस्ट के साथ बातचीत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इस संबंध में क्षेत्रवासियों को खुशखबरी देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार ने पंजाब में 117 टोल प्लाजा बंद करके लोगों को बड़ी राहत दी है और सरकार अगले दो सालों में पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए पूरा प्रयास करेगी। इस अवसर पर उनके साथ हलका संगरूर विधायक नरिंदर कौर भराज, डीसी संगरूर संदीप ऋषि, एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चाहल, डीएसपी राहुल कौसल, मनजीत कौर एसडीएम भवानीगढ़, सुमनदीप सिंह पटवारी, गुरप्रीत सिंह फग्गूवाला प्रधान ट्रक यूनियन, नरिंदर सिंह औजला प्रधान नगर कौंसिल, गुरविंदर सग्गू पार्षद, अवतार सिंह तारी, गुरमीत सिंह, विक्रम सिंह नकटे समेत बड़ी संख्या में आप नेता और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *