पंजाब
पंजाब सरकार लगातार एक्शन मोड में है। जानकारी के पंजाब सरकार ने 232 के करीब लॉ अफसरों से इस्तीफा मांगा है। इन सभी कानून अधिकारियों को हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और ट्रिब्यूनल में राज्य का पक्ष रखने के लिए नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने विजिलेंस चीफ को हटाया और मुक्तसर साहिब डीसी को सस्पेंड किया व 52 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया था। दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद सरकार ने पिछले 7 दिनों में पांच बड़े फैसले लिए हैं।
232 के करीब लॉ अफसरों के इस्तीफे को लेकर ए.जी. गुरमिंदर सिंह का कहना है कि यह एक तय प्रक्रिया का हिस्सा है। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और ट्रिब्यूनल में राज्य का पक्ष रखने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति एक साल के लिए होती है। फरवरी में इन अधिकारियों की नियुक्ति खत्म हो रही है। इसके चलते यह कदम उठाया गया है।