Bihar & Jharkhand, State

CM हेमंत ने गुड फ्राइडे पर यीशु मसीह को किया याद, क्षमा और करुणा का संदेश देता है, लोगों से की ये खास अपील

रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों से ईसा मसीह के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, "प्रभु यीशु ने प्रेम, दया, त्याग, समर्पण और मानवता का संदेश देकर अपना जीवन बलिदान कर दिया। गुड फ्राइडे का यह दिन हमें प्रेम, क्षमा और करुणा का संदेश देता है।"

सोरेन ने कहा, "आइये, हम इस पवित्र दिन पर प्रभु यीशु के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।" ‘गुड फ्राइडे' ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने पर उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है। झारखंड में गुड फ्राइडे धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। राज्य में ईसाइयों की अच्छी खासी आबादी है।

गुड फ्राइडे (Good Friday history) ईसाई धर्म मानने वालों के लिए बेहद खास होता है। ईसा मसीह को शुक्रवार के दिन ही सूली पर चढ़ाया गया था, जिसे आज दुनिया भर के ईसाई गुड फ्राइडे के रूप में मनाते हैं। यह दिन पर यीशु मसीह की पीड़ा और मानव जाति के लिए उनके बलिदान को याद करने का समय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *