तरनतारन
तरनतारन के गांव कोट मोहम्मद खां में पंजाब पुलिस के कर्मचारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। दो पक्षों के बीच हुए विवाद की शिकायत मिलने पर पुलिस पार्टी सहित पहुंचे थाना श्री गोइंदवाल साहिब के सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह पर गोलियां चला दी गई। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा शहीद सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की बहादुरी को सलाम जिन्होंने तरनतारन जिले में अपनी ड्यूटी निभाते हुए अपनी कुर्बानी दी। उनकी अथाह हिम्मत और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार एक करोड़ रुपये की एक्स ग्रेशिया राशि प्रदान करेगी और HDFC बैंक एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त बीमा राशि का भुगतान करेगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि हम अपने शहीदों और उनके परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। उनका बलिदान हम सभी को सम्मान और साहस के साथ अपनी ड्यूटी निभाने की प्रेरणा देता है।