TIL Desk झांसी:👉 डीआईजी आईपीएस कलानिधि नैथानी ने कार्यभार संभालते ही ली समीक्षा बैठक l पत्रकार वार्ता में बताई जिले में कानून व्यवस्था की प्राथमिकताएं l महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा पर होगी पहली नजर l
अपराध तथा अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई l झांसी में कलानिधि नैथानी ने पदभार संभालते ही जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक की। जिसमें जिले के पुलिस स्ट्रक्चर व कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
पत्रकार वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए सरकार की मंशा अनुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति पर जोर, अपराधियों को सजा दिलाने के लिए ऑपरेशन कन्वैक्शन, सुरक्षा की दृष्टि से सभी हिस्ट्रीशीटर को खोलना,लंबित विवेचना के जल्द से जल्द निस्तारण होने पर ध्यान देना और पब्लिक और वादी के लिए संवेदी बने रहने आदि की बात कही।
इसके साथ ही पुलिस को वादी व पब्लिक को सर्वोपरि रखने के लिए कहा कि जो कमजोर है, पीड़ित है, वादी हैं, उनके प्रति संवेदी बने रहे और थाना परिसर को भी स्वच्छ बनाए रखें।
बाइट : डीआईजी कलानिधि नैथानी