TIL Desk हमीरपुर:हमीरपुर जिला मुख्यालय में लगातार 2 घंटे तक हुई बारिश ने आफत मचा दी है। शहर की बड़ी-बड़ी सड़कों से लेकर गली मोहल्ले तक बाढ़ जैसी स्थित है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सभी जगह बारिश का पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा है। सरकारी दफ्तर से लेकर परेड ग्राउंड स्टेडियम सहित बस्तियां पानी से लबालब। 2 घंटे तक हुई लगातार बारिश शहर के लोगों के लिए आफत बनकर बरसी है। तो वहीं बारिश में नगर पालिका द्वारा कराई जा रही व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।।
हमीरपुर जिले में आज 2 घंटे की लगातार बारिश से शहर के चारों ओर पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा । जिला मुख्यालय में बने डाकघर पुलिस लाइन पुलिस परेड ग्राउंड, स्टेडियम में सुबह से बारिश के बाद पानी भरा हुआ है। तो वहीं शहर की निचली बस्तियों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों में बारिश का पानी कई-कई फीट तक भर गया।
सुबह से लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। स्थानी लोगों का कहना है कि उनकी बस्तियों में पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिस कारण बस्तियों में बारिश का पानी भर गया है। कुछ घंटे की झमाझम बारिश से जिला मुख्यालय में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं।
BYTE :- सीमा वर्मा
BYTE :- बउवा ठाकुर