TIL Desk लखनऊ:लखनऊ के लीइनेज होटल में आज जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नारी शक्ति से जल शक्ति कार्यक्रम में पहुंचे और नारियों को प्रेरित किया की हर गांव में नारी अगर वह चाहे तो जल को बचा सकती है अगर तीन नई एक जगह खड़े होकर जल की महत्वता गांव को समझाएगी तो बड़े पैमाने पर जल बचाया जा सकता है |
साथ ही उन्होंने कहा सरकार की कई बड़ी योजनाएं चल रही हैं जिसमें नदी और नाले को सुचारू ढंग से चलाया जा सके 2025 तक लक्ष्य रखा गया है सभी नदियों को साफ करने का और नालियों का कनेक्शन नदियों से हटाने का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा जल शक्ति योजना पर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और हम भी गांव-गांव जाकर कैच द रेन मिशन को लोगों को समझ कर रेन वाटर को रीसाइकलिंग कैसे किया जा सकता है उसे क्या-क्या फायदे हैं यह सभी लोगों को समझाने से लोग इस पर काम भी कर रहे हैं
बाइट:: स्वतंत्र देव सिंह (जल शक्ति मंत्री)