TIL Desk लखनऊ:👉सांसद चंद्रशेखर आज़ाद रावण की प्रेस वार्ता हुई शुरू l मैं तीसरी बार लखनऊ के प्रेस क्लब आया हूँ l आज का विषय है जनहित l आज मैं हैदर कैनाल गया था l 16 किलोमीटर के इलाके में लाखों परिवार प्रभावित हो रहे है l अकबर नगर पंत नगर में बुलडोजर प्रभावित कर रहा है लाखो लोगो की जिंदगी का सवाल है 15 अगस्त को हम आजाद हुए थे। देश की जो व्यवस्था चली आ रही है उसमें से अधिकांश लोगों के पास रोजगार नही था
गरीब गरीब रह गया अमीर अमीर हो गया 54% दलितों के पास एक एकड़ तक जमीन नही है जिन्हें आज अवैध कहा जा रहा है गांव से तिरस्कृत हो कर शहर आ गए थे | जिम्मेदारी सत्ता की थी अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभ पहुंचाए l लेकिन सत्ता काम नही कर पा रही है मेहनत मजदूरी करके लोगो ने पंत नगर हैदर कैनाल अबरार नगर के अधिकांश लोग दलित है सरकार ने अगर तय कर लिया है कि दलितों को उजाड़ना है सरकार चाहे को गरीबो को बसा सकती है l
बड़े-बडे प्रोजेक्ट के लिए गरीबो को कुचला जा रहा है मैं सीएम से मांग करता हूं पंत नगर की तरह हैदर कैनाल को भी सुरक्षित करे | हम दलित भाइयो को उजड़ने नही देंगे अकबर नगर के लोगो को छोटे-छोटे कमरों में रख दिया l
उनके पीने की पानी नही है, बिजली नही है, लोग रो रहे है सीएम खुद जाकर देखे उन्हें तरस आ जायेगा सरकार हमारी बात को इसलिए सुनेगी क्योकि अयोध्या में जो हुआ वही यहां भी जनता करेगी यूपी में पुलिस की भर्ती के बहुत बड़े-बड़े प्रचार किये थे l वह भर्ती निरस्त की गई है | सीएम उस भर्ती को जल्दी करवाये यूपी में अधिकारी कर्मचारी जनता महिला कोई सुरक्षित नही है बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर में बहुत सारी सरकारी जमीनें है उन्हें गरीबो को दे देना चाहिए l
दलितों का जाति के नाम पर हमेशा से शोषण होता रहा | सीएम से मांग है, अधिकारी बेलगाम है उनपर लगाम लगाई जाए | कावड़ियों की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करते है जाति धर्म मे बंटे समाज को जोड़ने का काम करना है | यूपी की कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है | उन्नाव में, हाथरस में बच्ची के साथ क्या हुआ जांच में क्या हुआ, क्या कार्यवाई हुई है इसीलिए मैं कहता हूं कि कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है | दलितों, पिछडो, महिलाओं, बच्चियों, मुसलमानों का शोषण हो रहा है l