State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लुलु मॉल लखनऊ फ्लॉवर फेस्टिवल; 10 से 15 फरवरी तक चलेगा फेस्टिवल

लुलु मॉल में शुरू हुआ फ्लॉवर फेस्टिवल; 10 से 15 फरवरी तक चलेगा फ्लॉवर फेस्टिवल

TIL Desk Lucknow/ लखनऊ के सबसे बड़े शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में शानदार फ्लॉवर फेस्टिवल शुरू हो गया है, जिसका उद्घाटन डायरेक्टर आईआईटीआर डा. भास्कर नारायण ने किया। यह फ्लॉवर फेस्टिवल 10 से 15 फरवरी तक चलेगा।

इस फ्लॉवर फेस्टिवल की ख़ास बात यह है कि इसमें लखनऊ की लोकल नर्सरी से पौधे मॉल लाए गए हैं इस फ्लॉवर फेस्टिवल में नर्सरी के मालिक अपने पौधौं एवं फूलों को दर्शकों को दिखा एवं बेच भी सकेंगे।

इस फ्लॉवर फेस्टिवल का एक मात्र उद्देश्य लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना और दर्शकों ग्लोबल वार्मिंग के प्रति सचेत करना होगा साथ ही दर्शक भिन्न-भिन्न तरह के पौधों एवं खुशबूदार फूलों से रूबरू हो पायेंगे, इस फ्लॉवर फेस्ट में देशी विदेशी सभी प्रकार के पौधे मौजूद हैं जैसे पोर्टुलाका, विंका (सदाबहार), सेलोसिया, ज़ीनिया, कोचिया इत्यादि ।

मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा यह फ्लॉवर फेस्टिवल हमारे लिए काफी खास है, इस फ्लावर फेस्टिवल के जरिये हम लखनऊ की लोकल नर्सरीज को बढ़ावा देना चाहते हैं। यह फ्लॉवर फेस्टिवल 6 दिन चलेगा जिसमे दर्शक मॉल में आके अपने पसंदीदा पौधे एवं फूल खरीद सकते हैं।

Also read: The Lulu Mall Flower Festival has year 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *