State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

गाजियाबाद में डॉक्टर ने खुद रची थी ‘सिर तन से जुदा’ धमकी की साजिश, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

गाजियाबाद में डॉक्टर ने खुद रची थी 'सिर तन से जुदा' धमकी की साजिश, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

गाजियाबाद डेस्क/ गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्रान्तर्गत निवासी डॉ. अरविन्द वत्स अकेला को 9 सितंबर को मिली व्हाटसएप्प पर धमकी की फर्जी घटना का साइबर सेल, एसओजी एसपी सिटी एवं थाना सिहानी गेट पुलिस ने खुलासा किया है। डॉ. द्वारा लोकप्रियता हासिल करने के लिए उनके पूर्व से परिचित एक मरीज से कॉल करवाई थी। पुलिस ने कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और अब डॉक्टर पर भी कार्रवाई की जाएगी।

9 सितंबर को डॉ अरविंद अकेला ने पुलिस में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि हिंदू संगठनों का सहयोग करने पर सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। यह मामला सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आई थी। अब जो खुलासा हुआ है वह चौंकाने वाला है। सस्ती लोकप्रियता के लिए ही डॉ अरविंद अकेला ने अपने क्लाइंट के साथ मिलकर यह सब किया खेल रचा था।

दरअसल, पूरे मामले में पुलिस ने अनीश महतो नामक युवक को गिरफ्तार किया है। अनीश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह डॉक्टर अरविंद अकेला को पहले से ही जानता है और किसी के माध्यम से उनके पास अपना इलाज कराने के लिए गया था। क्योंकि अनीश आईटी सेक्टर से जुड़ा हुआ है तो ऐसे में डॉक्टर ने उसे विदेशी नंबरों के द्वारा कॉल करने की बात पूछी। इसके बाद अनीश ने डॉक्टर को आईटी के जरिए विदेशी नंबर से कॉल भी किया। डॉक्टर ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए मीडिया एवं पुलिस में यह अफवाह फैला दी कि उसको हिंदू संगठनों का सहयोग करने के चलते विदेशी नंबरों से धमकाया जा रहा है।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि डॉ अरविंद अकेला ने आरोप लगाया कि उन्हें व्हाट्सएप कॉल आ रही है और कॉल करने वाला उसका सिर तन से जुदा करने की बात कर रहा है। लेकिन जैसे ही पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की मामला परत दर परत खुलता चला गया और आखिर में पुलिस ने अनीश को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में अनीश ने पूरा मामला पुलिस के सामने खोल कर रख दिया। अब पुलिस अनीश के साथ-साथ डॉ अरविंद अकेला पर भी कानूनी कार्रवाही की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *