State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का स्थापना दिवस में शिरकत करेंगी राज्यपाल

गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का स्थापना दिवस में शिरकत करेंगी राज्यपाल

गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का स्थापना दिवस 4 जुलाई को

राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल करेंगी रामजी लाल अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण

TIL Desk Lucknow/ तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस लखनऊ के 16वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आगामी 4 जुलाई 2023 को विद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा। इस बात की जानकारी आज एक प्रेसवार्ता में गोयल इंस्टीटयूश न के निदेशक समन्वय डॉ आलोक जैन ने दी।

उन्होने बताया कि आगामी 4 जुलाई 2023 को प्रात: 11:00 बजे होने वाला गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का स्थापना दिवस समारोह अध्यक्ष गोयल ग्रुप  इं. महेश कुमार अग्रवाल (गोयल) के पिता स्व: रामजी लाल अग्रवाल को समर्पित होगा। उन्होने बताया की इस बार पूरा शैक्षणिक सत्र रामजी लाल अग्रवाल जन्म शताब्दी समारोह के रूप में मनाया जाएगा। श्री रामजी लाल अग्रवाल का जन्म 31 मार्च 1923 को हुआ था।

आलोक जैन ने बताया की गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय आनन्दी बेन पटेल होंगी। इस अवसर पर राज्यपाल गोयल ग्रुप के अध्यक्ष इं. महेश कुमार अग्रवाल (गोयल) के पिता रामजी लाल अग्रवाल की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगी। इस प्रतिमा को जयपुर के विशेषज्ञ कलाकारों ने तैयार किया है। समारोह में विशिष्ट अतिथि ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशेष अतिथि प्रो. डॉ. जे पी पांडे कुलपति एकेटीयू और प्रो. डॉ आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय की उपस्थिति रहेगी। उन्होने बताया कि इस मौके पर पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 

डॉ आलोक जैन ने बताया कि गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छात्र- छात्राओं को इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, ललित कला, आयुर्वेद, स्कूली शिक्षा विगत 15 वर्षों से प्रदान कर रहा है। परिसर में नैक मान्यता प्राप्त कॉलेज है, एनबीए मान्यता प्राप्त कार्यक्रम, शीर्ष 100 एनआईआरएफ रैंकिंग नवाचार श्रेणी में हैं और गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट को आईआईसी शिक्षा मंत्रालय द्वारा 4 स्टार रेटिंग दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *