State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय संगठन प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय का भव्य शुभारंभ

राष्ट्रीय संगठन प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय का भव्य शुभारंभ

वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी अज़ीज़ सिद्दीकी, अब्दुल वहीद व मशहूर कवित्री रीमा सिन्हा ने काटा फीता |

TIL Desk Lucknow/ साहू सिनेमा के बगल में द्वितीय तल रानी सल्तनत प्लाजा हजरतगंज लखनऊ में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ प्रख्यात साहित्यकार डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी, प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, तथा उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, व मशहूर कावित्रि रीमा सिन्हा, ने फीता काटकर किया। साथ ही सबने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जैसी देश की महान हस्तियों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस खुशगवार पल के साक्षी बने, प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व जनतंत्र प्राइम भारत के पत्रकार विकास आनन्द, प्रदेश सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुबे, प्रदेश महासचिव वरिष्ठ पत्रकार इनामुल हक़, तथा राष्ट्रीय महासचिव व प्रधान सम्पादक एन.आलम, साथ ही मौजूद रहे, कोषाध्यक्ष व छायाकार जावेद बेग, राष्ट्रीय संघठन मंत्री व वरिष्ठ समाजसेवी मोनी मिश्रा, कंट्री ऑफ इण्डिया की ब्यूरो चीफ़ व कावित्री रीमा सिन्हा, कामरान एक्सप्रेस के जमील मलिक, सिफत.ए.अवध के मोहमद इकराम गुड्डू पुलिस मॉनिटर के अजहर अहमद, मोहम्मद सैफ़, वरिष्ठ छायाकार आरिफ़ मुकीम, तथा पुलिस मॉनिटर पत्रिका के ब्यूरो चीफ़ परवेज़ अख़्तर।

डॉक्टर सुलतान शाकिर हाशमी ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवनी पर कई प्यारी बातें बताई, साथ ही देश व दुनिया के प्रति उनके त्याग के बारे में बताया, साथ ही प्रिन्ट मीडिया के कार्यकाल के शुभारंभ की मुबारकबाद पेश की। अब्दुल वहीद ने महात्मा गांधी, तथा लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, अज़ीज़ सिद्दीकी तथा पूरे संगठन को शुभकामनाएं दीं। कावित्री रीमा सिन्हा ने अपनी कविता के माध्यम से, देश के राष्ट्रपिता, व लालबहादुर शास्त्री जी की श्रद्धांजलि अर्पित की।

उद्घाटन समारोह के उपरांत एक बैठक भी हुई जिसमें पत्रकारों के हित के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें मौजूद सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी राय पेश की। जिनमें इनामुल हक़, विनोद दुबे, एन.आलम तथा विकास आनन्द ने संगठन के सदस्य व पदाधिकारियों के हित के कुछ ऐसे प्वॉइंट दिए जिस पर अमल करके संघठन के साथियों को कई बड़ी लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके। इनके अलावा, जमील मलिक,मोनी मिश्रा, एन.आलम, जावेद बेग ने भी अपने बेहतरीन मशवरे दिए , इन सब के मशवरों पर सबने अपनी सहमति दर्ज़ की |

राष्ट्रीय महामंत्री परवेज़ अख़्तर ने कहा कि पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन 28 वर्षों पुराना संघठन है, इसने आज तक पत्रकारों के हित की ही आवाज़ उठाई है, जिस पर आज तक किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं है, ऐसे बेदाग संघठन में होना, और किसी पद पर होना एक गर्व की बात है, मेरे ही साथ सभी लोग प्रण करें कि समाज के हर वर्ग के लोगों की सेवा के साथ साथ अपने पत्रकार साथियों के सुख दुःख में भी साथ देंगे। इसी के साथ परवेज़ अख़्तर ने मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी ने मौजूद सभी लोगों से कहा संगठित होना हर मायनों में बेहतर है, फिर क्यों ना परिवार हो, कार्यालय हो, मोहल्ला हो, या फिर कोई संघठन हो, मुझे खुशी है कि हमारे संघठन में आप जैसे समाज के प्रति जागरूक, साफ़ छवि के पत्रकार तथा समाजसेवा से जुड़े लोग मौजूद हैं, जो हमारी ताकत हैं और हमारा हौसला हैं। आप सबसे हमको पूरी उम्मीद है कि आप समाज में संगठन में और पत्रकारों के हित में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे, और पत्रकारों के राष्ट्रीय संघठन प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन को और बुलंदी पर पहुंचाएंगे।

साथ ही ये भी कहा कि हमारा संघठन देश के गौरव भारत रत्न स्वo अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर देश विदेश के कई सम्मानित गणों को “अटल रत्न” से सम्मानित करता है, जिससे कि अन्य संगठनों के मुकाबले आपके इस संघटन को अलग दर्जा प्राप्त करता है। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *