सरदार सम्मान समारोह में एकत्र हुए सैकड़ों बौद्धिक लीडर
TIL Desk Lucknow/ सरदार सम्मान समारोह के अंतर्गत सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच के बैनर तले आज प्रदेश भर से पटेल समाज से जुड़े सैकड़ों बौद्धिक लीडर राजधानी के डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान ऑडिटोरियम में इकट्ठा हुए और समाज की दशा दिशा कैसे आगे बढ़े, समाज कैसे तरक्की करें इस पर चिंतन मंथन किया।
इसी समारोह में पटेल समाज के उन खास 30 लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कला, कृषि, खेल, चिकित्सा, रंगमंच आदि क्षेत्रों में अपना नाम रोशन किया। कार्यक्रम में बौद्धिक विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षेत्रपाल गंगवार, उपाध्यक्ष बीआर वर्मा और रविंद्र सिंह गंगवार, महामंत्री जगदीश शरण गंगवार , कोषाध्यक्ष आर एल निरंजन, संगठन मंत्री उमेश कुमार सिंह, प्रसार मंत्री योगेंद्र सचान मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राज्य मंत्री संजय गंगवार, पद्मश्री अवार्ड पाए राम शरण वर्मा, योगी सरकार के राज्य मंत्री संजय गंगवार, भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी अवनीश पटेल, बरेली से विधायक डॉक्टर एमपी आर्या, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक पंकज वर्मा, विधायक सीताराम वर्मा, विधायक प्रभात कुमार वर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा मौजूद थे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ आईएएस एके सिन्हा जी की खास उपस्थिति रही। कार्यक्रम के पश्चात मंच से जुड़े पदाधिकारियों ने, पुरस्कृत लोगों के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से उनके कैम्प ऑफिस पर मुलाकात की।