State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

हमीरपुर: हाईवे के किनारे अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक, लगी आग

हमीरपुर: हाईवे के किनारे अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक, लगी आग

TIL Desk हमीरपुर :- 👉हमीरपुर जिले से निकलने वाले NH34 हाईवे पर बीती रात एक ट्रैक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी दुकानों के पास रखे ट्रांसफार्मर का खंबा तोड़ता हुआ घुस गया… जिससे आधा दर्जन दुकानों का नुकसान हुआ है ट्रक का एक्सीडेंट होने के बाद सुबह क्रेन से निकल जाने के समय ट्रक में आग लग गई… आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी में मस्कत के बाद आग पर काबू पाया …स्थानीय दुकानदार लाखों रुपए के समान का नुकसान बता रहे हैं… ट्रक में लगी आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया…

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के NH34 हाईवे पर बीती रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली का खम्मा तोड़ते हुए हाईवे किनारे बनी दुकानों में घुस गया.. सुबह ट्रक निकलते समय ट्रैक में आग लग गई… आपकी लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते ट्रक और दुकान धू धू कर जलने लगे… स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर विकेट की टीम ने आग पर काबू पाया.. दुकानदार लाखों रुपए के समान का नुकसान बता रहे हैं…

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक बीती रात कबरई से गिट्टी लादकर हमीरपुर की ओर आ रहा था …तभी सुमेरपुर के पास में अनियंत्रित होकर पलट गया.. सुबह जब ट्रक को क्रेन से निकाला जा रहा था.. तो अचानक उसमें आग लग गई जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया…

BYTE :- राजेशकमल सीओ सदर

BYTE :- दुकानदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *