Punjab & Haryana, State

हरियाणा का सिरसा ASF बिल्कुल Safe, धमाके से नहीं हुआ बड़ा नुक्सान

सिरसा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब हरियाणा भी पाकिस्तान के निशाने पर है। शुक्रवार आधी रात को सिरसा में धमाका हुआ। इसके बाद से सिरसा में एयरफोर्स एवं पुलिसबल की एक्टिविटी बढ़ गई है। सिरसा में दो जगह मिसाइल के टुकड़े मिले। एक हिस्सा गांव फिरोजाबाद में खेतों भी गिरा। वहीं दूसरा हिस्सा गांव ख्वाजा खेड़ा के खेतों में मिला। ड्रोन मिसाइल के अवशेष मिले हैं। देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। मौक पर पुलिस प्रशासन व वायु सेवा के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सिरसा ASF अभी तक पूरी तरह सुरक्षित है।

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर लगातार सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि  पाकिस्तान ने युद्ध के नियमों को ताक पर रखकर नागरिक विमानों की आड़ में सैन्य विमानों की उड़ानें संचालित कीं और भारतीय सीमा में मेडिकल केंद्रों और स्कूल परिसरों को जानबूझकर निशाना बनाया। भारत ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का घोर उल्लंघन करार दिया है।

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात को जोरदार धमाका सुना, जिसके बाद वह पूरी रात सो नहीं पाए। जब सुबह उठे तो उन्हें पता चला कि उनके पास के खेतों में ही एक मिसाइल के अवशेष पड़े हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे डर से रात भर सो नहीं पाए। सिरसा को संवेदनशील इलाका घोषित कर दिया गया है।केंद्र सरकार ने एक विशेष प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि बीती रात पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें जम्मू-कश्मीर और पंजाब के प्रमुख केंद्र जैसे उधमपुर, पठानकोट और बठिंडा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *