State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अखिलेश-केशव की तू-तू मैं-मैं से गरमाया सदन का माहौल, सीएम योगी ने संभाला मोर्चा

अखिलेश-केशव की तू-तू मैं-मैं से गरमाया सदन का माहौल, सीएम योगी ने संभाला मोर्चा

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बुधवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच तीखी बहस हुई और बात इतनी अधिक बढ़ गई कि खुद नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी को खड़े होकर माहौल शांत करना पड़ा। विधानसभा सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि क्या आपने सैफई की जमीन बेचकर सड़क बनाई थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बिफर गए और उन्होंने कहा कि क्या तुम अपने पिता जी पैसा लाते हो। इसके बाद जोरदार हंगामा होने लगा। फिर मुख्यमंत्री योगी ने माहौल शांत कराया।

केशव प्रसाद मौर्य की ओर से यह कहे जाने पर कि क्या आपने सैफई की जमीन बेचकर सड़क बनाई थी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बिफर पड़े। वह अपनी सीट से खड़े हुए और कहा कि क्या तुम पिता जी का पैसा लाते हो। राशन बांटा तो पिताजी का पैसा था? अखिलेश के यह कहते ही दोनों तरफ से शोर-शराबा होने लगा तो खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभाला और सबको मयार्दा में रहने की नसीहत दी। राज्यपाल के अभिभाषण पर जारी चर्चा में हिस्सा लेते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जहां सपा सरकार में की गयी उपलब्धियों को गिनाया। वहीं उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिन्दा बताया।

केशव ने स्पष्ट किया कि सरकार के कार्यकाल की यह अभी झांकी है पूरे पांच साल की पिक्चर बाकी है। देश की राजनीति तुष्टिकरण के चंगुल से निकल चुकी है सरकारी नौकरियों को जातिवाद क्षेत्रवाद और पार्टीवाद से दूर रखा गया है। पिछली सरकार में उप्र अधीनस्थ चयन आयोग में भ्रष्टाचार तथा उसका समाजवादी करण कर दिया गया था। उपमुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान कई बातों पर उनकी नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से तीखी नोंक झोंक भी हुई।

हंगामा बढ़ते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खड़े हुए। उन्होंने सबको मर्यादा में रहने की नसीहत देते हुए कहा कि सहमति-असहमति हो सकती है किसी बात पर, हम बाद में ठीक करवा सकते हैं। लेकिन तू-तू- मैं-मैं का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। किसी असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह गलत परंपरा होगी और देश में गलत संदेश जाएगा। जब एक सदस्य खासकर उपमुख्यमंत्री बोल रहे हों तो बीच में रनिंग कमेंट्री करना ठीक नहीं होगा। योगी ने कहा कि सिर्फ सत्ता पक्ष से मर्यादा की अपेक्षा ना करें विपक्ष भी इसका पालन करे तो बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *