State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्यार, छल और मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी पांच अनूठी कहानियों का संकलन है हंगामा प्ले की लेटेस्ट एंथोलॉजी ‘तेरा छलावा’

प्यार, छल और मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी पांच अनूठी कहानियों का संकलन है हंगामा प्ले की लेटेस्ट एंथोलॉजी 'तेरा छलावा'

TIL Desk Lucknow/ हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले ने अपना नया हिंदी ओरिजिनल एंथोलॉजी – ‘तेरा छलावा’ लॉन्च किया है। इस क्राइम थ्रिलर में कविता कौशिक, संदीपा धर, मनीष गोपलानी, अन्वेषी जैन, समीक्षा बटनगर, अमित बहल, धीरज तोतलानी, आभास मेहता, वेदिका भंडारी और अर्चना वेडनेकर जैसे इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नाम मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘तेरा छलावा’ में प्यार, धोखे और मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी हुई पांच अनोखी और उलझी हुई कहानियां हैं, जो निश्चित रूप से आपको स्क्रीन से बांधे रखेंगी और आप अपनी सीट से उठ नहीं पाएंगे। इनमें से हर कहानी को पांच अलग-अलग निर्देशकों ने निर्देशित किया है। निर्देशकों में कबीर सदानंद (जलपरी), प्रबल बरुआ (हैप्पी एनिवर्सरी), कबीर सदानंद (गुलाबो), दीपक सुनील प्रसाद (ओह बेबी), और राजिंदर सिंह पुलर( कश्मकश) शामिल हैं।

जब आप प्यार में होते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं। प्यार आपको सबसे ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ाएगा…. सबसे गहरे समुद्र को पार कराएगा। साथ ही साथ अप्रत्याशित घटनाओं की वजह से यह आपको पागल भी कर सकता है। ‘तेरा छलावा’ ऐसी ही पांच असामान्य कहानियां लेकर आया है जहां प्रेम बर्बादी का द्वार है। चाहे वह वेश्या हो, जो नए सिरे से जिंदगी को शुरू करने के लिए कुछ भी कर सकती है; एक कपल जो अपनी पहली प्रेगनेंसी को सेलीब्रेट कर रहा है और साथ ही साथ बेवफाई से भी निपट रहा है; एक पति अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को सरप्राइज करने के लिए अपनी आर्थिक क्षमताओं से ऊपर और परे जा रहा है; एक जाने-माने संगीतकार को अपने जीवन का सबसे मुश्किल फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा; या एक सफल उपन्यासकार जो अनजाने में अपने ही कयामत की स्क्रिप्ट लिख देता है; ये सभी कहानियाँ प्रेम की जटिल बारीकियों को बयां हैं। हमने सुना है कि ‘प्यार मारता भी है’, लेकिन हममें से कोई नहीं जानता कि कैसे, कब और क्यों। ‘तेरा छलावा’ इस यूनिवर्सल फीलिंग के उन गहरे पक्षों की पड़ताल करता है।

एंथोलॉजी के बारे में बताते हुए, हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ, सिद्धार्थ रॉय कहते हैं, “हमारा फोकस हमेशा कंटेंट की बोझिलपन की एकरसता को तोड़ते हुए मनोरंजक कहानियों को पेश करने पर रहा है। ऐसा करते हुए, हम नए जॉनर्स और विषयों को एक नए आउटलुक के साथ एक्सप्लोर करने में सक्षम हुए हैं। तेरा छलावा प्यार को लेकर एक अलग नजरिया पेश करता है। अप्रत्याशित ट्विस्ट्स और शानदार टैलेंट्स के साथ कहानियाँ रोचक और रोमांचक हैं। हम ऐसी ही और मनोरंजक कहानियों और शोज के साथ अपने कैटलॉग का विस्तार करना चाहते हैं।”

शो में निर्देशन के साथ-साथ एक्टिंग करने के बारे में बात करते हुए निर्देशक कबीर सदानंद कहते हैं, “यह सीरीज प्यार और उन सीमाओं पर एक बहुत ही अलग टेक है जिसमें कोई अपने प्रियजन को बचाने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है। मेरी कहानी के लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं दर्शकों को आकर्षित करूं और उनसे पूछूं कि ‘आगे क्या होने वाला है?’ कहानी तेज रफ्तार से आगे बढ़ती है। शो में एक्टिंग करना मजेदार रहा और एक स्वागत योग्य बदलाव था। मुझे उम्मीद है कि हमारे किरदार और ऑन-स्क्रीन डायनामिक्स को दर्शक खूब पसंद करेंगे।”

सीरीज के साथ अपना ओटीटी फिक्शनल डेब्यूट करने वाली कविता कौशिक कहती हैं, “अपने पूरे करियर में कॉमेडी जॉनर के कई शो करने के बाद, ओटीटी स्पेस में अपना पहला कदम रखना और कुछ ऐसा करना जो पहले कभी नहीं किया था बेहद शानदार रहा। मैं हमेशा हंगामा प्ले के शोज की फैन रही हूं, खासकर उनकी शानदार कहानियों और एक्टर्स स्टैंड आउट को लेकर। मुझे खुशी है कि मुझे अपनी एक्टिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करने और इस एंथोलॉजी के माध्यम से उनके एक शो का हिस्सा बनने का मौका मिला। प्यार एक मल्टी-लेयर्ड फीलिंग है जिसे किसी एक चीज तक सीमित नहीं किया जा सकता। दर्शक इन मनोरंजक कहानियों पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं इसका मुझे बेसब्री से इंतजार है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *