State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सर्विन्ग होप फाउंडेशन के के तत्वधान में निःशुल्क शिविर का उद्धघाटन ईमाम ए ईदगाह हज़रत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया

सर्विन्ग होप फाउंडेशन के के तत्वधान में निःशुल्क शिविर का उद्धघाटन ईमाम ए ईदगाह हज़रत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने किया
  • लखनऊ के पश्चिम क्षेत्र के विधायक अरमान खान को समाज सेवा के लिए सर्विंग होप फाऊंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सैयद बिलाल नूरानी ने कहा मानव सेवा ही मानवता की पहचान है

TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ की चर्चित सामाजिक संस्था सर्विंग होप फाऊंडेशन के तत्वाधान में फाउंडेशन के सरपरस्त इमामे ईदगाह खालिद रशीद फिरंगी महली, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सैयद बिलाल नूरानी, लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक अरमान खान, पार्षद अजय दीक्षित,पार्षद विजय कुमार भुर्जी, भाजपा नेता राजू रंजन सिंह,एवं उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद की मौजूदगी में लखनऊ क्षेत्र के कम्पबेल रोड पर स्थित न्यू हैदरगंज की रिफा कॉलोनी में निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया |

कैंप का आयोजन फाउंडेशन के अध्यक्ष हादी उमर एवं सचिव अम्मार अहमद ने किया सर्विंग होप फाउंडेशन द्वारा लगाए गए निशुल्क मैडिकल कैंप में लगभग 300 से अधिक रोगियों को परामर्श और दवाएं निःशुल्क दी गईं साथ ही साथ शुगर, ब्लड, प्रेशर, वज़न, की जांच निःशुल्क की गई तथा बाकी सभी रक्त की जाँच पर 60% प्रतिशत की छूट दी गई, सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए इमामे ईदगाह खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा अपने अल्लाह ईश्वर को खुश करने का सबसे आसान तरीका है उसके बनाए हुए इंसानों की मदद करना, डॉ सैयद बिलाल नूरानी(जॉइंट सेक्रेटरी इस्लाहुल मुस्लिमीन) ने अपनी बात रखते हुए कहा मानव सेवा ही मानवता की पहचान है कार्यक्रम के अति विशिष्ट तिथि अरमान खान ने कहा की आदमी की पहचान उसके नाम से नहीं बल्कि उसके काम से होती है आप लोगों के काम आते रहिए लोग आपको हमेशा याद रखेंगे |

अब्दुल वाहिद ने अपनी बात रखते हुए कहा की सेवा बिना किसी का धर्म पूछे बिना भेदभाव के जरूरतमंदों तक पहुंच कर उनको मदद पहुंचना ही असली समाज सेवा है, इस मौके मानसी बाजपेई, शिवानी पटेल, सुमन सिंह, फरीदुल हसन, शरफुद्दीन, खुर्शीद मिस्बाही, और आर ए खान, भाजपा नेता राजू रंजन सिंह, को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया, सलाम लखनऊ संस्था ने सर्विंग होप फाउंडेशन के अध्यक्ष हादी उमर को उनके बिना भेदभाव के शिक्षा,चिकित्सा के क्षेत्र में की गई सेवा के लिए इमाम ए ईदगाह हज़रत मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और सलाम लखनऊ सोसाइटी के अध्यक्ष आमिर मुख़्तार ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |

साथ ही साथ चौकी रिंग रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ के पुलिस कर्मियों जिनमे मुख्य रूप से उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अमित सिंह, उप निरीक्षक राहुल यादव, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी दान बहादुर, आरक्षित नीतीश पांडे, आरक्षी बलदीप यादव को सर्विंग होप फाऊंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन राजधानी के चर्चित उद्घोषक आमिर मुख्तार ने किया, सर्विंग होप फाऊंडेशन की टीम के डॉ तुबा अबरार, सईद,रशीद हाशमी, सईदुल हसनैन, एडवोकेट बदरुद्दीन, इकबाल अहमद, डॉ शारिक, डॉ नासिर अंसारी,डॉ मेहंदी के साथ साथ क्षेत्र की सम्मानित विभूतियां कैंप में उपस्थित रहीं कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष हादी उमर और सचिव अम्मार अहमद ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *