State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भारत का बाजू, अलोरी सीताराम राजू की संघर्ष गाथा कार्यक्रम का आयोजन

भारत का बाजू, अलोरी सीताराम राजू की संघर्ष गाथा कार्यक्रम का आयोजन

TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ में शनिवार को संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था जनता टेक्निकल सोसायटी लखनऊ के तत्वाधान में देशभक्ति का गुणगान जन जन तक गाने हेतु ही रंगमंच पर पहली बार ‘भारत का बाजू अल्लूरी सीताराम राजू” का मंचन सांस्कृतिक दल के 60 कलाकारों द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नीरज कुमार सिंह, चैयरमैन फिक्की यूपी चैप्टर ब्रज बहादुर, बीजेपी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा “अन्नू” पार्षद चौक, डॉ० अनिल रस्तोगी, वरिष्ठ रंगकर्मी ने ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया l इस अवसर पर संगीतमय नौटंकी नाट्य प्रस्तुति में देशभक्ति की धारा को अलग ढंग से परिभाषित व प्रस्तुत किया गया है। वही आयोजक ने बताया कि इस कार्यक्रम करने का उद्देश्य है कि इसके द्वारा नव युवक संस्कृति को भूलते चले जा रहे हैं उसे लोग जाने और जो हमारे देश के लिए न्योछावर हुए उन्हें भी हमारे नवयुवक जाने।

बाइट:: शिखा प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *