Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित ईनामी अपराधी सहित 3 गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित ईनामी अपराधी सहित 3 गिरफ्तार

TIL Desk कासगंज:👉लोकसभा चुनाव को लेकर कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही l पुलिस ने 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी सहित तीन आरोपियों को अवैध शस्त्र कारखाना चलाते हुए किया गिरफ्तार l

कब्जे से आधा दर्जन तमंचे चालू हालत, एक पिस्टल मय मैगजीन 32, आठ कारतूस, 11 तमंचे अधबने सहित वट व नाल तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद l

कोतवाली कासगंज क्षेत्र गांव ततारपुर पुराने भट्टे के पास खण्डर मकान जंगल में संचालित थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री।

बाइट- राजेश भारतीय ( एएसपी कासगंज )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *