State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) ने कैसर पीड़ित बच्चों के बीच वितरित किए स्वेटर

जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) ने कैसर पीड़ित बच्चों के बीच वितरित किए स्वेटर

TIL Desk Lucknow/ जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) ने बाल दिवस के अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में वंचित वर्ग के कैंसर पीड़ित बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किए। यह कार्यक्रम ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ। नए स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर फैली मुस्कान ने सभी को भाव-विह्वल कर दिया। इस अवसर पर जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) व ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) के राजन रस्तोगी ने कहा, “चाचा नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों के बीच इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद उनके साथ खुशियां बांटना है। बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान से मन को संतुष्टि प्राप्त हुई, जो हम सब के लिए अनमोल खजाना है। जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) अपने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से जागरूक है और समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और यह सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।”

जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) के राघव रस्तोगी ने कहा, “बाल दिवस पर कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित बच्चों के बीच खुशियां बांटने के उद्देश्य से हम सभी यहां एकत्र हुए। बच्चों के बीच खुशियां बांटने का यह हमारा छोटा सा प्रयास था। बच्चों के चेहरे पर आई उनकी मासूमियत भरी मुस्कान हमारे लिए सबसे बड़ी संतुष्टि है। हम आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के बीच खुशियां बांटने का प्रयास जारी रखेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *