नोएडा डेस्क/ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सेक्टर-96 के पास धंस गया। इससे करीब 12 से 15 फीट लंबा और दो फीट चौड़ी दरार पड़ी और नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर एक्सप्रेसवे का काफी हिस्सा बैठ गया। इस कारण यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालांकि शुक्रवार देर शाम को बेरिकेडिंग कर एक्सप्रेस सेंट्रल वर्ज की ओर की दो लेन को बंद कर ट्रैफिक को निकाला गया।
बता दें कि सेक्टर-96 के पास प्राधिकरण की ओर से अंडरपास का काम किया जा रहा है। इसे पुशबैक तकनीक से बनाया गया जा रहा है। इसमें यातायात को डायवर्ट करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन यहां पूरी जमीन ही दरक गई और एक्सप्रेसवे की सड़क में दरार आ गई।
पीक आवर होने से शाम को महामाया फ्लाईओवर से लेकर अंडरपास तक लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। यहां बैरिकेट कर दिया गया है, बावजूद इसके जाम से लोगों का हाल बेहाल है। बता दें कि एक्सप्रेसवे की रीसर्फेसिंग का काम किया जा रहा है। जिस स्थान पर सड़क धंसी उसकी सर्फेसिंग हो चुकी है। सिर्फ मार्किं ग का काम किया जाना था।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी यहाँ पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी
ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल