TIL Desk लखनऊ : 👉कल परशुराम जयंती के अवसर पर लखनऊ के शक्ति चौराहा सेक्टर डी 1, एल डी ए कॉलोनी कानपुर रोड में श्री बालाजी सरकार मानव कल्याण ट्रस्ट ने धूमधाम से जयंती पर्व मनाया | मंदिर के मुख्य पुजारी एवं ट्रस्ट प्रमुख पंडित शिव बिहारी द्विवेदी ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के साथ कौशलेंद्र द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी पार्षद विद्यावती द्वितीय वार्ड भी सम्मिलित थे | सनातन धर्म की आस्था और गरिमा पर आँच न आये इस पर गोष्ठी हुई अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये | क्षेत्र के लोगो में इस मंदिर को लेकर अपार आस्था बढ़ रही है | लोगो की मनोकामनाये पूरी होने के कारण यहाँ भक्तो का आना लगातार बढ़ रहा है |
पंडित शिव बिहारी द्विवेदी मंदिर में समय-समय पर राम चरित मानस, सुन्दरकाण्ड, भागवत कथा, कृष्ण जन्माष्टमी, नवरात्र, रुद्राभिषेक एवं अन्य सनातन पर्व का आयोजन करते रहते हैं | आपके ही प्रयासो से मंदिर का भव्य जीवणोंउद्धार कराया गया | मंदिर में शिव परिवार, रामभक्त हनुमान जी, माँ अम्बे, रामदरबार, पीतांबरा देवी, राधा कृष्ण, गणेश जी, बाला जी सरकार, भैरव बाबा, प्रेतराज सरकार, साईं बाबा, शनि देव की अदभुत प्रतिमाये हैं | मंदिर के प्रांगण में विवाह उत्सव, भण्डारा, जागरण, कन्या भोज का आयोजन भी होता रहता है | प्रांगण में बरगद और पीपल का वृक्ष मंदिर को और भी सुन्दर एवं आस्थावान् बना देता है |