TIL Desk लखनऊ:ठंड का मौसम आते ही बढ़ने लगे सड़क हादसे l कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी हुई कम हादसों का बढ़ रहा ग्राफ l
लखनऊ के मलिहाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा कई यात्री हुए घायल l साहिलामऊ ओवर ब्रिज के पास हुआ भीषण सड़क हादसा l
डंपर में पीछे से लड़ी बस l बस में सवार 15 यात्री घायल l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू l घायल लोगों को सीएचसी अस्पताल में कराया गया भर्ती l
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरदोई लखनऊ मार्ग पर मोटी नीम के पास हरदोई की तरफ से आई हुई है बस नंबर UP 32 MN 9890 रोड पर आगे खड़ी डंपर संख्या UP 32 DT 2997 से टकरा गई बस में सवार व्यक्तियों में से 11 लोग घायल हो गए इनको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जा चुका है | जिसमें बस का चालक बस में फंसा हुआ था उसको भी सकुशल निकलवा कर अस्पताल भिजवाया जा चुका है | मौके से बस को हटवा कर यातायात सुचार रूप से चालू करा दिया गया है मौके पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। यात्री जो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबग्गा लखनऊ जा रहे थे।
घायलों का विवरण
1-मुजीबुर रहमान पुत्र मुनव्वर निवासी दुबग्गा लखनऊ
2-जमील अहमद पुत्र रसूल अहमद निवासी सीतापुर
3-मंशा डॉटर आप वकील अहमद निवासी सीतापुर
4-नितिन पुत्र कमलेश निवासी उन्नाव
5-नगमा पत्नी फरीद निवासी हरदोई
6-सानिया पुत्री फिरोज निवासी हरदोई
7-मोहम्मद इस्माइल पुत्र लाल मोहम्मद निवासी हरदोई
8-उमर जहां पत्नी स्माइल निवासी हरदोई
9-सोनू राठौर पुत्र रामस्वरूप निवासी हरदोई
10-चालक विनय पुत्र इंद्रपाल निवासी हरदोई
11-दरक्शा पत्नी वकील निवासी हरदोई