State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

आलमबाग रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल आयोजित, रेस्क्यू ऑपरेशन का रिहर्सल

आलमबाग रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल आयोजित, रेस्क्यू ऑपरेशन का रिहर्सल

TIL Desk लखनऊ:👉आलमबाग के करीब भीषण ट्रेन हादसा, कई यात्री घायल मॉकड्रिल कर कैसे लोगो को बचाया जाता है दिखाया गया है l आज सुबह आलमबाग के करीब 3 ट्रेन आपस में भिड़ गई , जो मॉकड्रिल (अभ्यास) का हिस्सा रहा ।

ट्रेन एक्सीडेंट होते ही चारों ओर हाहाकार मच गया देखते ही देखते कोच में आग लग गई कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए ! कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर–ऊधर भागने लगे रेलवे और जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर NDRF , SDRF , G.R.P , R.P.F , POLICE , फायर ब्रिगेड , मेडिकल टीम यात्रियों को बचाने के लिए पहुंच गई

DRM लखनऊ ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए घायलों का हाल जाना यह नॉर्दन रेलवे द्वारा आयोजित PHO आलमबाग यार्ड में मॉक ड्रिल का हिस्सा थी जिसमें रेलवे से लेकर जिला प्रशासन की तत्परता परखी गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *