TIL Desk लखनऊ: 20 दिसम्बर 2024 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया(SDPI) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मुईद हाशमी ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पार्लियामेंट में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए अपमानजनक बयान की कठोर निंदा की है। उन्होंने इसे न केवल डॉ. अंबेडकर के योगदान का अपमान बताया, बल्कि संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया।
मुईद हाशमी ने कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण कर देश को एक मजबूत लोकतांत्रिक आधार प्रदान किया। उनका योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ऐसे में गृहमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बयान न केवल अशोभनीय है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक संकेत है।”
हाशमी ने आगे कहा कि यह बयान सरकार की मंशा और विचारधारा को उजागर करता है, जो संविधान के मूल सिद्धांतों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। हाशमी ने मांग की कि गृहमंत्री अमित शाह जी अपने बयान पर तत्काल माफी मांगें और सरकार यह सुनिश्चित करे कि संविधान और उसके निर्माताओं के प्रति सम्मान बनाए रखा जाए।
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक विचारधारा से जुड़े संगठनों और नागरिकों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर एकजुट होकर विरोध करें और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए आवाज उठाएं।