TIL Desk लखनऊ:बहन का फ़र्ज़ी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर लाखों हड़पे। बाराबंकी के निजी हॉस्पिटल से भाई गौरव गुप्ता ने बनवाया फ़र्ज़ी मृत्यु प्रमाण-पत्र। गौरव गुप्ता ने बहन गरिमा गुप्ता के नाम का फ़र्ज़ी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर खुद को नॉमिनी बताकर बैंक से निकाले 21.66 लाख रूपये।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हसनगंज पुलिस ने आरोपी भाई गौरव गुप्ता को फ़र्ज़ीवाड़े मे किया गिरफ्तार। कानपुर मे रहने वाली गरिमा गुप्ता ने हसनगंज थाने मे 16 अगस्त को फ़र्ज़ीवाड़े की दर्ज कराई थी FIR। मां द्वारा बैंक मे जमा कराएं गए लाखो रुपये को भाई गौरव गुप्ता बहन(गरिमा गुप्ता) का फ़र्ज़ी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर कोर्ट मे दाखिल कर खुद को नॉमिनी बताया और HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड मे जमा कराएं गए पैसा निकाल कर हड़प लिए।
पुलिस ने जांच के आधार पर फ़र्ज़ी मृत्यु-प्रमाण पाए जाने के बाद हसनगंज के ठठेरी बाजार निवासी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फ़र्ज़ी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाये जाने पर अस्पताल के सहयोगी कर्मचारी व अधिकारियो के खिलाफ भी कार्यवाई करेगी।
बाइट::रवीना त्यागी (DCP सेंट्रल, लखनऊ)