TIL Desk लखनऊ:👉 ट्रेन दुर्घटना से बचाव को लेकर किया गया मॉक ड्रिल। ट्रेन दुर्घटना में पंद्रह यात्रियों के फंसे होने की सूचना देकर किया गया मॉक ड्रिल।
लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे के साथ NDRF की टीम ने किया मॉक ड्रिल। ऐशबाग में NDRF और रेलवे ने एक साथ मिलकर किया ट्रेन दुर्घटना का अभ्यास।
NDRF की टीम में खोजबीन का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ट्रेन दुर्घटना में फंसे लोगों को निकाला बाहर। मॉक ड्रिल में रेलवे अधिकारी, GRP, फायर विभाग, जिला पुलिस, सिविल डिफेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग रहा मौजूद।