State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: दीपावली के अवसर पर छप्पन भोग मिष्ठान भंडार ने मिठाई से बनाया राम मंदिर

लखनऊ: दीपावली के अवसर पर छप्पन भोग मिष्ठान भंडार ने मिठाई से बनाया राम मंदिर

TIL Desk लखनऊ:👉रोशनी और खुशियों के त्योहार दीपावली का लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल 2024 में दीपावली 31 अक्टूबर को है। दीपावली का त्योहार हिंदूओं का सबसे बड़ा और पसंदीदा त्योहार माना जाता है। दीपावली पर दफ्तरों में, स्कूल-कॉलेजों में, नाते-रिश्तेदार परिवार वाले सगे संबंधी आपस में एक-दूसरे को मिठाई देकर दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं। लखनऊ में दीपावली के त्योहार की धूम दशहरा से ही शुरू हो जाती है l

बाजारें सज जाती हैं पटाखों की आवाजें सुनाई देने लगती हैं और मिठाईयों का स्वाद सताने लगता है। जीं हां त्योहार पर सबसे ज्यादा आनंद तो स्वादिष्ट पकवाने और मिठाई खाने में आता है। तो चलिए खुशियों के त्योहार दीपावली की शुरूआत मिठाई की दुकाने से करते है लखनऊ में छावनी यानी कैंट में सदर बाजार में छप्पन भोग काफी प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार है। यहां पर सबसे ज्यादा रबड़ी और काजू कतली की बिक्री होती है।लेकिन इस बार अयोध्या मे राम विराज चुके है और इस बार उनकी पहली दीपावली है इस अवसर पर छप्पन भोग ने मिठाई से भगवान राम का मंदिर ही बना डाला |

और उसमे प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण और सीता माता को भी मंदिर मे विराजमान किया | छप्पन भोग मिठाई की दुकान मे मिठाई लेने आए हुए मंदिर को देख बहुत प्रसन्न हुए | वही रमन ने कहा जिस तरह से बरसो की तपस्या के बाद प्रभु श्रीराम मंदिर अयोध्या मे बन के तैयार हो गया है और हम सब के भगवान प्रभु श्रीराम जी की पहली दीपावली है और इस वर्ष दीपोत्सव मनाया है यह हम लोगो के लिए गर्व की बात है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *