TIL Desk Lucknow/ राजधानी लखनऊ में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व विभूति खंड पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। मंगलम एंटरप्राइजेज कंपनी के नाम पर लोगों से करते थे ठगी आम जनता जन मानस को दुगना पैसा हो जाने का लालच देकर लोगों से लाखों की ठगी।
वही पता चले की डीपी पूर्वी क्राइम टीम व विभूतिखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें मासूम लोगों को निशाना बनाकर लाखों का चूना लगाती थी कंपनी। वही डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना विभूतिखंड पर एक तहरीर प्राप्त हुई थी जिसमें वादी अनुराग सिंह और आशीष सिंह के द्वारा दी गई थी जिन में उन्होंने बताया कि उनके साथ 60 लाख की ठगी की गई है जिसको लेकर विभूतिखंड पुलिस में मुक़दमा पंजीकार्त जांच में जुट गई और जिसके बाद मुख्य आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है और आज दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उन्हे जेल भेज रहा है और उनके पास से लगभाग 50 लाख रुपए और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।