TIL Desk Lucknow/ बीकेटी इलाके में तैनात पीआरवी हुई आवारा मवेशियों का शिकार। सीतापुर हाइवे पर आवारा मवेशी से टकराकर पीआरवी (UP-32 DG-1619) पलटी।
पुलिस गाड़ी में गस्त करने के दौरान हुए हादसे में पुलिस कर्मी घायल। घायल पुलिस कर्मियों को स्थानीय पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल।
बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित फौजी ढाबा के पास सीतापुर हाईवे का मामला।