State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ : विकासनगर में फिर धंसी सड़क, मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त

लखनऊ : विकासनगर में फिर धंसी सड़क, मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त

TIL Desk लखनऊ:👉विकास नगर में फिर से धंसी रोड l PNB बैंक के पास बीच सड़क पर कई फिट चौड़ा गड्ढा l सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से रोड के नीचे कैविटी हो जाने के चलते हुआ गड्ढा l

मौक़े पर नगर आयुक्त समेत लोक निर्माण विभाग, जलकल एवं स्वेज इंडिया के कर्मचारी मौजूद l स्थल मार्ग को बैरिकेड कर की जा रही आगे की कार्यवाही l

सड़क धसने के बाद मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त l नगर आयुक्त के साथ तमाम अधिकारी पहुंचे मौके पर l विकास नगर पावर हाउस के पास 20 फीट से अधिक की धसी सड़क l पहले भी इसी जगह पर धस चुकी है सड़क l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *