State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान

लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान

TIL Desk लखनऊ:👉लोकसभा 2024 के पांच चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है उत्तर प्रदेश में सभी चरणों में चुनाव होना है आज 14 सीटों का मतदान हुआ है 80 सीटों में 5 चरणों में अब तक 53 सीटों पर मतदान हो चुका है उत्तर प्रदेश की महान जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी सभी 53 सीट जीत रही है देश में बीजेपी के पक्ष में जैसा वातावरण बना है इससे स्पष्ट है मोदी जी के नेतृत्व में मोदी जी को जनादेश मिलेगा प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने का मन बना लिया है इन पांच चरणों में विपक्ष का पूरा का पूरा सूपड़ा साफ हो गया है मोदी जी पूरे देशवासियों को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं आज जनता मोदी जी के साथ खड़ी है मोदी जी और जनता के बीच का बंधन है अटूट है अजय है यही कारण है सपा कांग्रेस का जो गठबंधन है उसमें कहीं ना कहीं हताश और निराशा स्पष्ट रूप से दिखती है l

जनता का विश्वास खो चुकी सपा और कांग्रेस हताश और निराशा में है उनके पास कोई नीति नहीं है उनकी नियत में खोट है उनका केवल एक एजेंडा है वह खुद के परिवार को ही पोषण देना चाहते हैं इंडिया एलायंस की रैलियां में गुंडे और अपराधियों की भीड़ आ रही है अराजकता का आलम यह है कि युवराज बिना रैलियों को संबोधित कर कर वापस आ रहे हैं भाजपा बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है और राहुल गांधी जी पराजित हो चुके हैं उन्होंने अपना टिकट कटा लिया है अमेठी में कांग्रेस का इकोसिस्टम खत्म हो चुका है l

अमेठी और रायबरेली का चुनाव इसी चरण में है जो संदेश भाजपा के पक्ष में जनता ने दिया है उसे साफ है 4 जून के बाद राहुल बाबा कांग्रेस खोजो यात्रा पर निकलने वाले हैं जनता ने कमल का बटन दबाकर भाजपा का साथ दिया है सभी को नमन करता हूं देश की जनता का अभिनंदन करता हूं गरीब युवा नारी का समर्थन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहा है आज के चरण में जनता ने EVM को कमल से लबालब कर दिया है सपा के समर्थक कांग्रेस के समर्थक वोट देने भी नहीं निकल रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *