State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मौलाना कल्बे जव्वाद अपने बयान से पलटे, दी सफाई

मौलाना कल्बे जव्वाद अपने बयान से पलटे, दी सफाई

TIL Desk लखनऊ:👉शिया समुदाय की नाराज़गी के बाद बैकफुट पर मौलाना कल्बे जवाद l मौलाना कल्बे जवाद अपने बयान से पलटे l मौलाना कल्बे जवाद ने कहा की मेरी तरफ से किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं l

मौलाना ने राजनाथ सिंह और बीजेपी को समर्थन करने का एलान किया था l समर्थन करने के बाद लगातार उनका समुदाय तीखी प्रतिक्रिया दे रहा था l सोशल मीडिया पर जमकर हो रही थी आलोचना l

मौलाना को सियासत में नहीं कूदने की मिल रही थी हिदायत l मौलाना ने अब बयान में कहा जो जहां चाहे वहां वोट करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *