TIL Desk लखनऊ:👉भाजपा के पूर्व मंत्री और एम एल सी लाल जी निर्मल ने लखनऊ के VVIP Guest House में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का विरोधी बताया हैँ साथ ही सपा सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए हैँ |
तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाबा साहब का और दलितों का असली चिंतक और प्रेमी भी बताया हैँ उन्होंने कहा की सरकारी आने के बाद उन्होंने भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति और फोटो सारे ऑफिस में लगाने के साथ उनके नामो के स्मारक और मेडिकल कॉलेज का नाम फिर स्व स्थापित करने की बात कही हैँ |
उन्होंने कहा सपा और अखिलेश यादव ने बाबा साहब का अपमान किया हैँ और वो दलित विरोधि भी हैँ और क्या कुछ कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनवाते हैँ
बाइट:: लाल जी निर्मल (पूर्व मंत्री एवं एमएलसी भाजपा)