TIL Desk Lucknow/ जबसे योगी सरकार आई है तबसे मदरसा आधुनिकीकरण हो रहा है। योगी सरकार ने मदरसों में कंप्यूटर क्लास और मॉडर्न क्लास शरू किये है।
गैर मान्यता प्राप्त 8 हज़ार मदरसों है SIT और शिक्षा विभाग द्वरा दस्तावेज मुहैया-जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। शिक्षा विभाग द्वरा कहे जगहों पर नोटिस चस्पा किया गया है जो जांच में सहयोग नहीं कर रहे है।
जो मदरसा जांच और दस्तावेजों में सहयोग नहीं कर रहे है वो केवल निजी स्वार्थ और बच्चों के भविष्य से कोई मतलब नहीं। योगी सरकार ने जांच कार्रवाई थी, जिसमें कुछ ऐसे मदरसे अस्तित्व में नहीं थी केवल कागजों पर थे।
10 हज़ार जुर्माने की जगह ऐसे मदरसे जो जांच में सहयोग नहीं कर रहे है जन्हें जुर्माने की जगह निलंबिन कर देना चाहिए,जो अवैध तरीके से मदरसा चल रहे है वो बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
बाइट – मोहसिन रज़ा, नेता बीजेपी