TIL Desk लखनऊ:👉हाइटेक हुआ इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया l ऐशबाग ईदगाह की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई पहल l मुसलमानो को AI टेक्नोलॉजी से मिलेगा जवाब l उर्दू अरबी और हिंदी भाषा में भी मिलेगा जवाब l
देश के साथ विश्व की किसी भी भाषा में मिलेगा जवाब l रमज़ान , रोज़ा, नमाज़, शरीयत, ज़कात से जुड़ा हर सवाल का जवाब l ऐशबाग ईदगाह में व्हाट्सएप चैटबाट का हुआ आगाज़ l Ai का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला संस्थान बना इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया l
खालिद रशीद फिरंगी माइली ने एक नया एप चालू किया उसे एप में दुनिया भर के लोग इस्लामी जानकारी ले सकते हैं खासकर रमजान के महीने के और कहा कि जिस लैंग्वेज में चाहे पूछ सकते हैं और कहा कि जिस तरह से टाइप करेंगे इस कंट्री में सी लैंग्वेज का जवाब मिल जाएगा के बारे में कोई भी जानकारी चाहेगा वह व्हाट्सएप नंबर पर टाइप करके देगा उसको उसका जवाब मिल जाएगा जवाब l