लखनऊ डेस्क/ बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को भाजपा और सपा के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि सपा और भाजपा के शासन काल में प्रदेश ने कोई खास तरक्की नहीं की। वहीं बसपा की सरकार में लोगों को सबसे अधिक रोजगार के साथ बुनियादी सुविधाओं का भी लाभ मिला। बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में बसपा सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित करके यहां गरीबों का जीवन धन्य होते हुए सभी ने देखा, किन्तु पहले सपा व अब भाजपा। सरकार में भी वैसी खास प्रगति क्यों नहीं?
उन्होंने कहा कि यूपी में देशी व विदेशी पूंजीनिवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी है, किन्तु यह केवल खेती भूमि के अधिग्रहण तथा राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। यूपी जैसे अति-गरीबों के पिछड़े प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में वैसी ही तेज प्रगति भी लोगों को दिखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यूपी की समग्र प्रगति, विकास व लोगों की रोजी-रोटी के साथ ही उनकी सुरक्षा व आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी की हुकूमत मे जो कुछ खास काम किया वह अपने बलबूते पर किया गया। यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे व जेवर एयरपोर्ट भी तब बन जाता अगर केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने थोड़ा सहयोग किया होता।